जिला प्रतिनिधि भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा-कलेक्टर के निर्देशन में, महिला बाल विकास विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से विभिन्न विभागों के समन्वय से दंतेवाड़ा जिला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती आभा गुरुद्ववान द्वारा, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक अभिन्न अंग कहते हुए सभी बालिकाओं को इस अभियान का एंबेसडर बताया। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से, उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विषयों के विकल्पों के साथ, अपने शैक्षणिक दिनों के संघर्ष व अनुभवों को साझा करते हुए सभी को अपना लक्ष्य तय करने की बात भी कही। साथ ही कार्यक्रम में बालिकाओं को नियमित शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा रेफरल तंत्र चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन न. 1098, 112, महिला हेल्पलाइन न. 181 के साथ पुलिस सहायता हेल्पलाइन न. 100 के बारे में बताया गया। मौके पर जिला महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती मनीषा ठाकुर ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का लक्ष्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना और उनके प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाना है। विषय विशेषज्ञ के रूप में पुलिस विभाग से श्रीमती सुनीता यदु, एएसआई श्रीमती आशा सिंग, यूनिसेफ जिला समन्वयक विनोद साहू, सखी वन स्टॉप से पुष्पा भट्ट, महिला शक्ति केंद्र से रेखा सिंग,