महासमुन्द - पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुन्द में आज पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा को सलामी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरहपुंजे व अन्य राजपत्रित अधिकारियों से परिचय उपरांत एस पी राजेश कुकरेजा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी पुलिस स्टाफ से मुलाकात की।
बता दें कि पूर्व में भी जिला महासमुन्द में वर्ष 2013 से 2016 तीन वर्षों तक जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर चुके हैं। महासमुन्द में राजेश कुकरेजा एस पी का कार्यकाल अच्छा रहा है और दबंग अफसर के तौर पर जाने जाते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरहपुंजे ने राजेश कुकरेजा का हार्दिक स्वागत किया है। उक्त अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।