सारंगढ़ रेललाइन की मांग को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेई के नेतृत्व में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सारंगढ़ हित में रेललाइन की मांग हो जल्द से जल्द हो पूरी - शुभम् बाजपेयी,अध्यक्ष युवा कांग्रेस
सारंगढ़ - में रेललाईन की मांग को लेकर युवा कांग्रेस एनएसयूआई की टीम संयुक्त रूप से शुभम् बाजपेयी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस एनएसयूआई की टीम के युवा पहुंचे कलेक्ट्रेट सर्वज्ञात की पूर्व में स्वीकृत रायपुर -सारंगढ़-झारसुगुडा रेल परियोजना बजट के आभाव में ठंडे बस्ते में जा चुकी लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है और पूर्व में स्थानीय सांसद रह चुके श्री विष्णु देव साय जी वर्तमान में मुख्यमंत्री पद पर आसीन है
जिससे सारंगढ़ के लोगो के कान अब छुक छुक गाड़ी की आवाज सुनने को आतुर है, ऐसे में युवा कांग्रेस एनएसयूआई की टीम द्वारा सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए ज्ञापन रूपी पहल करते हुए रेल लाईन पर ध्यान आकर्षित कराने का कार्य किया जिसमे युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम् बाजपेई, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष आशीष नंदे, रामेश्वर चंद्रा, केशव टंडन, बाबू सोनी, विशाल आनन्द, हर्ष यादव, जोहित जांगड़े, सौरभ चौहान,योगेश सोनवानी,विकास मालाकार, तुषार गोपाल, शुभम् यादव, योगेश मनहर,केशव टंडन,राकेश महंत, रितिक सिंह,राजा रावत, संस्कार गुप्ता, मनीष महाजन, आता यादव,जोहित जांगड़े,तुकेश्वर दास मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे