दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि आगामी 3 मार्च को पूरे जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत् जिले के लगभग 37 हजार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। इसके लिए जिले भर में 340 बूथ तैयार रहेंगे, अभियान के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी पूर्व से ही घर-घर भ्रमण करके बच्चों को नामजद कर 3 मार्च को अपने सेंटर आने हेतु पालकों को प्रेरित करेंगे साथ ही छूटे हुए बच्चों को 4 और 5 तारीख को भी पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। साथ ही पंचायत विभाग को निर्देश दिया गया कि कोटवार के माध्यम से संबंधित तिथि का गांव-गांव में मुनादी करवाएं।इसके अलावा 3 तारीख रविवार को शालाएं खुली रहेंगी। ताकि पालक बच्चों सहित शाला आकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएं। इस संबंध में वालंटियर के रूप मे एनएसएस और एनसीसी के छात्र अपना सहयोग करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने इसके अलावा कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केन्द, आश्रम छात्रावास, स्कूल भवन सहित अन्य निर्माण कार्य जहां मरम्मत की आवश्यकता है। उनकी मय प्राक्कलन प्रस्ताव सूची शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्तुत करें।
Post Top Ad
Tuesday, February 20, 2024
Home
Unlabelled
03 मार्च को होगा जिले में होगा पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम * 340 बूथों के माध्यम से बच्चों को पिलाया जाएगा पल्स पोलियो ड्राप * सुविधा शिविरों में शत प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित होः- कलेक्टर
03 मार्च को होगा जिले में होगा पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम * 340 बूथों के माध्यम से बच्चों को पिलाया जाएगा पल्स पोलियो ड्राप * सुविधा शिविरों में शत प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित होः- कलेक्टर
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)