. बसना -सवरा समाज का माघ पूर्णिमा मेला शबरी मेला महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी तक 10 दिवसीय कार्यक्रम सवरा समाज के केंद्र मुख्यालय सिंघनपुर में आयोजित होने जा रही है जिसमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित किया गया है मुख्यमंत्री 24 -25 फरवरी को शामिल हो सकते हैं उनके द्वारा आमंत्रण स्वीकार किया गया है कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा उच्च शिक्षा धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल वित्त मंत्री ओपी चौधरी रामविचार नेताम आदिमजाति विकास अनुसूचित जाति विकास मंत्री अल्पसंख्यक विकास मंत्री केदार कश्यप व पूर्व वन विधि विधाई मंत्री महेश गागड़ा स्थानीय विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल सहित अन्य मंत्रियों नेताओ व सभी समाज प्रमुखों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम में मीना बाजार विराट धनुजात्रा कंस दरवार अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही शासकीय योजनाओं के शिविर भी आयोजित होंगे।विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य आयोजन व अधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है, समाज द्वारा कार्यक्रम की तैयारी कर सभी को अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की जा रही है उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ तपन भोई ने जानकारी दी है।