एलईडी वेन व कला जत्था ने ग्राम परचेली एवं बेंगलुरू में दिया योजनाओं की जानकारी *योजनाओं की लघु फिल्म को देखकर ग्रामीण हुए उत्साहित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 20, 2024

एलईडी वेन व कला जत्था ने ग्राम परचेली एवं बेंगलुरू में दिया योजनाओं की जानकारी *योजनाओं की लघु फिल्म को देखकर ग्रामीण हुए उत्साहित

 


दंतेवाड़ा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वैन तथा कला जत्था के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कलाकारों के द्वारा रोचक ढंग से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके तहत जिले के ग्राम परचेली, बेंगलुरु  में शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने सरकार द्वारा योजनाओं के विषय में चलाई गई लघु फिल्म को देखा, जिसे लेकर सभी में बेहद उत्साह देखने को मिला। 

      ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कला जत्था की टीम और एलईडी वैन से प्रारंभ किया गया है। यह वैन जिले के सभी विकास खंडों और गांवों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सुदूर अंचल ग्रामों का भ्रमण करेगी। ताकि योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

Post Bottom Ad

ad inner footer