धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी * आरोपियों को पुलिस नहीं कर सकी है गिरफ्तार * पीड़ित किसानों के द्वारा दिया जा रहा धरना , किसानों ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 11, 2024

धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी * आरोपियों को पुलिस नहीं कर सकी है गिरफ्तार * पीड़ित किसानों के द्वारा दिया जा रहा धरना , किसानों ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार



 

बसना -बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जाड़ामुड़ा के धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा के मामले में किसान अमृतलाल द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है । किसान काआरोप है कि कई किसानों के धान को किसी दूसरे के पंजीयन में छलपूर्वक चढ़ाकर बिक्री कर पैसों का आहरण कर लिया गया है। पुलिस ने धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी उमेश भोई और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम ताला निवासी अमृतलाल प्रधान पिता स्व. दुखू प्रधान उम्र 60 वर्ष ने पुलिस को  अपनी शिकायत में बताया है कि अमृतलाल अपने पुस्तैनी जमीन 15 एकड़ में खेती किया था तथा उक्त जमीन से उपज धान 190 क्विंटल (475 बोरा) को बिक्री करने 2 जनवरी को धान उपार्जन केन्द्र जाड़ामुड़ा लेकर गया था।धान को विधिवत तौल कराकर बोरी में भरकर बोरी को गिनती कर धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी उमेश कुमार भोई एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष प्रधान, मनोज प्रधान के द्वारा अपने अधिन रखकर बोले की अभी कंप्यूटर का सर्वर डाऊन है बाद में चढ़ा दूंगा।

अमृतलाल ने विश्वास में आकर अपने घर चला गया। एक दो दिन के बाद पुन: धान उपार्जन केन्द्र जाड़ामुड़ा आकर उमेश भोई, मनोज प्रधान, मनीष प्रधान को बिक्री किये गये धान को कंप्यूटर में चढ़ा है कि नहीं कहकर पूछने पर आरोपियों के द्वारा बताया गया कि कंप्यूटर में ऑनलाईन पर्ची ज्यादा कट गया है इसलिए बाद में चढ़ा देंगे ।  बाद में अमृतलाल को पता चला कि उसके धान को किसी दूसरे के पंजीयन में छलपूर्वक धोखाधड़ी कर चढ़ाकर बिक्री कर पैसा आहरण कर लिया गया है ।

इसी प्रकार उक्त तीनों व्यक्तियों के द्वारा 19 अन्य किसान डिग्री लाल साहू पिता जगदीश साहू निवासी ग्राम बैतारी का 61 क्विंटल, ऋषिकेश साहू पिता अर्न्तयामी साहू निवासी ग्राम ताला का 80 क्विंटल, समीर बारिक पिता मुक्तेश्वर बारिक निवासी ग्राम ताला का 120 क्विंटल 40 किलो, श्रीधर पिता मीत्रु प्रधान निवासी ग्राम ताला से 50 क्विंटल, अर्थो प्रधान पिता हिरालाल निवासी ग्राम जाड़ामुड़ा का 84 क्विंटल, रामकृष्ण प्रधान पिता जलधर प्रधान निवासी ग्राम जाड़ामुड़ा का 84 क्विंटल, प्रेमशीला प्रधान पति उग्रसेन प्रधान का 86 क्विंटल 40 किलो, बिहारीलाल बरिहा पिता राजनो निवासी ग्राम ताला का 33 क्विंटल, कैलाश भोई पिता मकरध्वज भोई का 80 क्विंटल, कार्तिकराम( समारू) पिता सुंदरसिंह सौंरा निवासी ग्राम जबलपुर का 56 क्विंटल 80 किलो, कृष्ण कुमार पिता मकुंद कोलता निवासी ग्राम जबलपुर का 43 क्विंटल 60 किलो, मोहनलाल यादव पिता चैतराम निवासी ग्राम जबलपुर का 44 क्विंटल 40 किलो, श्यामलाल पिता सीताराम केंवट निवासी ग्राम जाड़ामुड़ा का 77 क्विंटल 60 किलो, मनभरोस पिता जैजेराम केंवट निवासी ग्राम जाड़ामुड़ा का 49 क्विंटल 60 किलो, आनंद बिलास पिता धनुर्जय प्रधान निवासी ग्राम जबलपुर का 20 क्विंटल 40 किलो, परिक्षीत प्रधानपिता बासुदेव निवासी ग्राम ताला(बैतारी) का 92 क्विंटल, नरेश नंद पिता जोसेफ नंद निवासी ग्राम बैतारी का 30 क्विंटल, अकलेश पिता अंजोर निवासी जबलपुर का 19 क्विंटल 20 किलो धान को छलपूर्वक धोखाधड़ी कर दूसरे किसान के पंजीयन में चढ़ाकर बिक्री कर पैसा को आहरण कर लिया गया है।

अमृतलाल ने उक्त तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाने में शिकायत की गई है।शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार भोई, मनीष प्रधान, मनोज प्रधान के खिलाफ  420 ,409,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। समाचर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

  बता दें कि पीड़ित किसानों का आरोप है कि समिति प्रबंधक उमेश भोई, कम्प्यूटर आपरेटर मनोज प्रधान, मनीष प्रधान के द्वारा फर्जीवाड़ा कर हम 27 किसानों के धान को बिक्री कर फर्जी खातों में आनलाईन पंजीयन चढ़ा कर हम किसानों के हक के धान 1479.20 क्विंटल धान कीमती 32,29093 रूपये भुगतान लिया गया है। किसानों के द्वारा बिक्री किया गया धान का प्रमाण खरीदी केन्द्र में लगे सीसीटीवी,तौल करने वाले हमाल एवं धान खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा स्वीकार करते हुए प्रमाणित कर रहे हैं।

   उल्लेखनीय है कि पीड़ित किसानों ने विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री,  रामविचार नेताम कृषि मंत्री, क्षेत्रीय विधायक संपत अग्रवाल को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए मांग किया है कि हमारे धान का पैसा हमें दिया जाये। एक सप्ताह से लगातार धरनारत किसानों ने बताया है कि जब तक हमारे धान का राशि नहीं मिलेगा तब तक परिवार समेत धरना जारी रहेगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer