सरसींवा - रायकोना मे नकबजनी के वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार लूट मे एक नाबालिक शामिल घर का दीवाल तोड़ किये थे अपराध चोरी के सामान खरीददार भी गिरफ्तार....... पढ़े पूरी खबर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

सरसींवा - रायकोना मे नकबजनी के वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार लूट मे एक नाबालिक शामिल घर का दीवाल तोड़ किये थे अपराध चोरी के सामान खरीददार भी गिरफ्तार....... पढ़े पूरी खबर



मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार बसंत पूर्व में भी इसी प्रकार की लूट के घटना को दे चूका है अंजाम ।


सरसींवा - रायकोना मे दिनाक 22.01.2024 को प्रार्थी तुलसी बनज निवासी रायकोना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 20.01.2024 को अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित भजन मेला देखने ग्राम जैजेपुर चले गये थे दिनांक 22.01.2024 के सुबह करीबन 09:00 बजे वापस घर आये तो देखे की अपने बड़े भाई के घर तरफ के कमरा में लगाये ईटा का कच्ची दिवाल टूटा हुआ था घर अंदर स्खे पुराना इस्तेमाली एक नग सैमसंग मोबाईल सेट सिम नम्बर 7805982553, एक नग बडा बक्सा, इण्डेक्शन चुल्हा, सिलिंग पंखा, कटर मशीन व बर्तन सामान किमती 13000/क० एवं नगदी रकम 12500 रु० कुल जुमला किमती 25500/स्थ नही था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति


चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरसीवा में अपराध क्र० 42/24 धारा 380 भादवि पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र आरोपी को पकड़ कर चोरी गये माल बरामद करने श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति निवेदिता पाल डीएसपी महोदय सारंगढ़ श्री मनीष कुवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा स०उ०नि० टीकाराम खटकर के कुशल नेतृत्व में चोरी गये मोबाईल का सायबर सेल सारगढ़ से लोकेशन प्राप्त कर आरोपी प्रदीप कुमार बनज निवासी रायकोना को पकड़ कर पुछताछ करने पर आरोपी बबलू खुटे एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किये है। मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार बनज से चोरी किये 01 सैमसंग मोबाईल व सीम कार्ड, मोबाईल चार्जर एवं आरोपी बबलू खूँटे से चोरी किये 01 नग इंडेक्शन चुल्हा, 01 नग कटर मशीन, 01 नग आयरन एवं अपचारी बालक से चोरी किये 01 नग टीना के बक्सा तथा चोरी का माल खरीदी किये आरोपी महेश लहरे निवासी रायकोना से 01 नग छत पंखा तथा आरोपी कुशराम कुरै निवासी रायकोना से 02 नग स्टील ड्रम 02 नग स्टील का छोटा डोलू, 02 नग स्टील के पराट, 07 नग थाली 02 नग स्टील का गजी, 12 नग स्टील का छोटा प्लेट, 05 नग स्टील का माली, 06 नग स्टील का कटोरी 11 नग स्टील का गिलास कुल कीमती 13000 रूपया को बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा रात्रि में गृहभेदन कर मकान अंदर रखे सामान को चोरी करना तथा आरोपी महेश लहरे, कुशराम कुरे द्वारा चोरी का माल खरीदना पाये जाने से धारा 457.411.34 भादवि जोड़ी गई है। आरोपीगण को दिनांक 12.02.2024 को गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालक का दिनाक 13.02.2023 को सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की विवेचना में थाना प्रभारी सरसींवा (स० उ०नि०) टीकाराम खटकर प्र०आर० 43 फागुलाल निराला, प्र०आर० 56 सुमतराम डहरिया प्र०आर० 120 जयराम साहू एवं सायबर सेल सारगढ़ का योगदान रहा।


आरोपियों के नाम :-

01 प्रदीप कुमार बसंत पिता मनोज बसंत उम्र 19 वर्ष,

02. बबलू खुटे पिता नाकूल खुटे उम्र 18 वर्ष 08 माह.

03. महेश लहरे पिता सहनीराम लहरे उम्र 40 वर्ष,

04. कुशराम कुरें पिता स्व० सियाराम कुरे उम्र 47 वर्ष सकिनान रायकोना थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०१०

Post Bottom Ad

ad inner footer