रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बेंगपाली की टीम दुरुग को हराकर बनी विजेता - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 11, 2024

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बेंगपाली की टीम दुरुग को हराकर बनी विजेता




(बेंगपाली)। गांव में शनिवार को रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेंगपाली व दुरुग की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में बेंगपाली की टीम ने दुरूग की टीम को 17रनो से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बेगपाली में प्रारंभ हुआ दिनांक/ 03/02/ 2024 को शुभारंभ हुआ वहीं अंतिम तिथि 10/02 /2024 को अंतिम तिथि क्रिकेट का समापन हुआ मुख्य अतिथि श्रीमती शीतल देवी रमेश चौहान फाइनल मैच यंग मैच 11 बेगपाली गेम चेंजर द्वारा टास्क विनिंग करते हुए डिसीजन लिया गया फील्डिंग का ऑप्शन चुना गया पहले बैटिंग यंग 11 बेगपाली का स्कोर रहा 118 रन दूसरा बैटिंग गेम चेंजर स्कोर रहा 101 रन यंग 11 बेगपाली भारी मतों से 17 रन पर जीत हासिल किए हैं

दुरूग की टीम ने पहले खेलते हुए अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बेंगपाली की टीम ने अच्छा रन बनाकर मैच अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर श्रीमती शीतल देवी रमेश चौहान ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भी आज अनुशासन में खेलकर हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। 101 रन यंग 11 बेगपाली भारी मतों से 17 रन पर जीत हासिल किए हैं




Post Bottom Ad

ad inner footer