जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा के अध्यक्षता में मॉनिटरिंग सेल की बैठक संपन्न * दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के जेलों मे अधोसंरचना, विकास कैदियों के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा, न्यायिक अधिकारियों के लिए शासकीय आवास, वारंट के तामिलीकरण एवं नेशनल लोक अदालत के संबंध में किया गया मंथन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 21, 2024

जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा के अध्यक्षता में मॉनिटरिंग सेल की बैठक संपन्न * दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के जेलों मे अधोसंरचना, विकास कैदियों के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा, न्यायिक अधिकारियों के लिए शासकीय आवास, वारंट के तामिलीकरण एवं नेशनल लोक अदालत के संबंध में किया गया मंथन



दंतेवाड़ा। आज जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय होता की अध्यक्षता में जिला मॉनिटरिंग सेल बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर दंतेवाड़ा श्री मयंक चतुर्वेदी, बीजापुर कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, सुकमा कलेक्टर श्री हरिस एस, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रवीण प्रधान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि नेताम, जिला विधिक प्राधिकरण सचिव श्री संजय सोनी, उपरोक्त तीनों जिलों के एडिशनल एसपी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पालन में दंतेवाड़ा सुकमा, बीजापुर, के वर्तमान जेलों की क्षमता, 50 वर्षों की आवश्यकता के आधार पर भविष्य की आवश्यकता का परीक्षण कर अधोसंरचना विकसित जाने के हेतु ठोस कार्य को, जेल में कैदियों द्वारा मुलाकात हेतु व्ही.सी. सुविधा उपलब्ध कराये जाने एवं कैदियों के लिये टेली मेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आगामी 9 मार्च को होने वाले  नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों में वृद्धि करने के लिए भी कहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer