दंतेवाड़ा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में विगत दिवस राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्डों के प्राथमिक स्तर के 80 विद्यार्थियों एवं 30 शिक्षकों की सहभागिता रहीं। जिसमें प्रारंभिक स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा पाठ्यपुस्तक के विज्ञान एवं गणित के क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया। चारों विकासखण्डों के नोडल शिक्षकों के द्वारा इन प्रयोगों के प्रदर्शन हेतु किट का निर्माण किया गया था, जिसे अध्यापक अपनी कक्षागत कार्यों में प्रयोग कर सकेगें।
उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक सहायक संचालक, सहायक जिला परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय दंतेवाड़ा एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इस विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज कार्यक्रम में विकास खण्ड गीदम एवं कुआकोंडा के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।