डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल स्मारक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 22, 2024

डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल स्मारक

 


 


जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर                                


डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल स्मारक।थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम बेडमा, गुमोडी,पूजारीपारा में डीवीसीएम संजू,सोमडू,एसीएम राजे,लख्खे सहित 12-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की थी आसूचना। उक्त आसूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान चलाया गया।ग्राम बेडमा में पूर्व में मारे गये माओवादी माड़वी सुला, आनंद और वसंत के याद में बनाया गया था स्मारक।वापसी के दौरान दंतेवाड़ा की टीम ने किया नक्सल स्मारक ध्वस्त ।



पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज  कमलोचन कश्यप (भापुसे) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  राम कुमार बर्मन (रा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 21.02.2024 को दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम बेडमा गुमोडी पूजारीपारा के आसपास दरभा डिवीज़न के डीवीसीएम संजू,सोमडू,एसीएम राजे,लख्खे सहित 12-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना  थी।आसूचना पर दंतेवाड़ा से नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवान रवाना हुए थे। गश्त सर्चिंग के दौरान दिनांक 20.02.2024 को टीम को ग्राम बेडमा में एक नक्सल स्मारक दिखाई दिया जिसे माओवादियों द्वारा पूर्व में मारे गये माओवादी माड़वी सुला, आनंद और वसंत के याद में बनाया गया था ।

नक्सल स्मारक को डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer