जिला प्रतिनिधि भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा, 17 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन के नेतृत्व में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दन्तेवाड़ा द्वारा 17 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घण्टे का समय दिया गया है इसमें शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार आकर परीक्षा दिया गया। प्रश्न पत्र तीन भाग में है पहला पढ़ना, दूसरा लिखना, तीसरा गणित। जिले के 04 विकासखण्डो में ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालयों मे शिक्षार्थियों के आधार पर परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। जिसमे जिले के 04 विकासखण्डों में 5126 शिक्षार्थी शामिल हुए। इस मूल्यांकन में उत्साह के साथ बड़ी संख्या में शिक्षार्थी शामिल हुए। जिसमे कुछ अनोखा संयोग देखा गया, जिसमे नगर पंचायत बारसूर के प्रा.शाला समस्थपारा मे सास गिलासबती पति मंधर एवं उनकी दो बहू अगरबतीएवं शांति माँ बेटी सनकी मीना, सास बहु बुधरी - सुकार, दो भाई रामचंद्र देवचंद्र, देवरानी जेठानी सोनमती लक्ष्गी मनीषापति - पत्नि रामचंद्र सुंदरी, परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया की 17 मार्च 2024 मूल्यांकन परीक्षा के मॉनिटरिंग हेत�