बसना- बसना से लगा हुआ ग्राम बिटांगीपाली मे धार्मिक आयोजन हरिनाम संकीर्तन से ग्राम का वातावरण भक्ति मय रंग मे रंगा हुआ है।
इस कार्यक्रम मे बतौर अतिथि बसना के पूर्व विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिह शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने भगवत पूजन कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए पूजा अर्चना की।
राजा देवेंद्र बहादुर ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवत भक्ति से मन,प्राण एवं गाँव का माहौल पवित्र होता है।
इस सामूहिक कार्यक्रम से गाँव में एकता और अखंडता बनी रहती है।समय समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए । हम सभी बहुत भाग्यशाली है कि हरिनाम संकीर्तन मे शामिल होने का सुअवसर आप सबके माध्यम से प्राप्त हुआ ।
आगामी 26अप्रैल को महासमुंद लोकसभा मे निर्वाचन होने जा रहा है।इस लोकतंत्र के महापर्व मे आप सभी बढ चढ़कर हिस्सा लें । महासमुन्द लोकसभा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के चुनाव जन सम्पर्क अभियान में पंजा छाप में वोट देने की अपील भी की।
उन्होंने बिना किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनके साथ इश्तियाक खेरानी, महेन्द्र नायक,खालिद दाशी,योगेश साव,प्रेमसाय पटेल एवं ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थिति रहे।