बसना- बसना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लमकेनी में बूढ़ादेव महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
बता दें कि प्रत्येक तीन वर्षों में जगत वंशीय परिवार द्वारा बूढादेव राऊर त्यौहार महापूजन का भव्य आयोजन प्राचीन समय से होता आ रहा है ।
यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होता है । इस कार्यक्रम में 62 गांव परिवार के सदस्य शामिल होकर इष्टदेव पुरखा शक्ति बूढ़ादेव की पूजा, अराधना,अर्चना करते हैं।
कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को देव आह्वान किया गया, तत्पश्चात रविवार को देहा ,कुमर्रा , पूजारीयों द्बारा बैरूआ रूपी देव शक्ति को स्तुति किया गया। प्रातःकालीन सत्र मे समुदाय व ग्रामवासी एकत्रित हो कर सैकड़ो माता बहनों की उपस्थिति में बूढ़ादेव को पारंपरिक गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया । ग्राम के सभी लोगों ने अपने- अपने घरों के सामने आंगन में वंदनवार सजाकर,धूप दीप, अक्षत , नारियल भेंटकर पूजा अर्चना करते हुए स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किये । खासतौर पर इस नेंग को मातायें सफेद रंग की साड़ी पहनकर देव शक्ति की पूजा पाठ करते हैं ।
संध्याकाल मे जब देव अपने मुल स्थान पर विराजित होते हैं तब गोंडी संस्कृति परम्परा के तहत पूजा-पाठ किया गया तथा महाआरती की गई। इस आरती मे समुदाय व सभी ग्राम वासी बडी संख्या में भाग लिए।
इस आयोजन के अंतिम पड़ाव मे महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या मे लोगों ने बूढ़ादेव का महाप्रसाद ग्रहण किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शौकीलाल सिदार पुजारी,गनपत सिदार दैहा ,प्रेमसिंह जगत मांझी,मुकुन्द जगत मुख्य बरवा,युधिष्ठिर जगत सुत्रधार ,सुरेश जगत छतरिया,श्यामलाल जगत छतरिया बीसी संचालक ,बूढ़ादेव समिति अध्यक्ष शनिराम सिदार,उपाध्यक्ष संतराम सिदार,,सचिव अर्जुन जगत,सहसचिव उग्रसेन जगत,कोषाध्यक्ष गोवर्धन जगत,विशेष सहयोगी राजेश सिदार,गजपति सिदार,महामंत्री जगदीश सिदार एवं सदस्यगण में हृदय जगत,दया सिंह,बिलास सिदार,मुकुन्द जगत ,दीपक जगत ,डोलामणी सिदार,पुनीत राम जगत,निलाम्बर जगत,प्यारीलाल जगत,गोविंद पद्मलोचन ,कैलाश जगत, बैशाखु जगत,उत्तम जगत पुष्पेन्द्र जगत,पीताम्बर जैतराम , भगवानो जगत , मुकेश जगत,अमृतलाल जगत, मेघनाद जगत , जयंत जगत ,हिरालाल जगत एवं सभी ग्रामीण जनों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी दीपक जगत ने दी।