बसना -पदमपुर रोड स्थित बालाजी क्लिनिक परिसर में सोमवार को चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के समाजसेवी गिगराज नरेंद्र कुमार अग्रवाल के द्वारा
दुर्गा पूजा में भंडारा का आयोजन किया गया। गिगराज नरेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा नगरवासियों, क्षेत्र वासियों एवं राहगीरों को नवरात्र के शुभ बेला पर खीर,पूडी,मिष्ठान्न एवं शीतल पेय वितरण किया गया । इस दौरान भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी । माता रानी के इस भण्डारा मे माताओं-बहनों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर शाम तक चला। भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।
चैत्र नवरात्रि पूर्णिमा पर कन्या पूजन का हुआ आयोजन
डाॅ.गजानंद गिगराज अग्रवाल के परिवार के द्वारा नौ कन्याओं का पूजन किया गया।
आये हुए सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को बैठाकर आदरपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया।
डाॅ.गजानन अग्रवाल ने बताया कि, उनके परिवार के द्वारा मनोकामना सिद्धि पर समय-समय में भंडारा का आयोजन करते रहते हैं । उक्त कार्यक्रम में गिगराज अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, डॉक्टर गजानन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, डाॅ .अरुणा अग्रवाल, महंत लखन मुनि कबीर कुटी तरेकेला , नरेश नागदेव, हर्ष अग्रवाल , सुनील गोपाल बजरंग अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे ।