बसना -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला महासमुंद के निर्देशानुसार नगर पंचायत बसना क्षेत्रांतर्गत मंडी प्रांगण बसना में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अप्रैल 2024 को कराया गया। जिसमें विभिन्न वार्डों के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाषिनी भोई, द्वितीय स्थान पूजा गहरवाल तथा तृतीय स्थान कमलेश्वरी एवं कमला बंजारे रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शबाहत फरहीन, द्वितीय स्थान अल्फिया बानो एवं तृतीय स्थान सिमरन खत्री को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता समाप्ति उपरांत सूरज सिदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बसना, ललित सिंह नायब तहसीलदार बसना एवं चंद्रहास नाग परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बसना के द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं उपस्थित समस्त सदस्य गणों को स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कराया गया एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सूरज सिदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ललित सिंह नायब तहसीलदार, चंद्रहास नाग परियोजना अधिकारी, भीष्म प्रधान इंजीनियर, दीपक यदु, विरेंद्र बघेल, मोनू बंजारा एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिका के अलावा नगर पंचायत बसना के कर्मचारी एवं स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।