केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों को मिला: दीनानाथ खुंटे
सारंगढ़। मिशन 2024 के तहत 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को साधने के लिए भाजपा के रणनीतिकारों ने माइक्रो लेबल पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। भाजपा की ओर से अब लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए खास तौर पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को विजयी बनाने के लिए सारंगढ़ जिला के उपाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे कमजोर बूथ पर वोट बढ़ाने पसीना बहा रहे हैं। इसी क्रम में शक्ति केंद्र पिण्डरी के दोनों बूथ के लाभार्थियों से मिलने रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाले हितग्राहियों से तालाब पर ही बैठक की गई और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के जेहन में इन योजनाओं की यादों को ताजा किया गया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे ने कहा कि लाभार्थियों को यह बताना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाए चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। केंद्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता से किए गए एक-एक वायदों को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि गरीबों के लिये पीएम आवास से पक्का घर में रहने का सपना साकार किया गया है। रसोई के धुएं को उज्ज्वला की लौ से दूर किया गया है। खुले शौच पर पाबंदी के लिए शौचालय देकर घर की महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गई है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए लाभ पहुंचाया गया है।
श्री खुंटे ने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। घर-घर में पानी पहुंचाने के लिए नल-जल योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को विष्णुदेव जी की सरकार ने 100 दिनों में पूरा कर इतिहास रच दिया है। शक्ति केंद्र पथ सभा के इस कार्यक्रम में पिण्डरी बालो पाठ एवं दुखु पाठ के वरिष्ठ नेता रामदेव कुर्रे, विदुर भगत, सागर महंत, बुंदरुदास, रोहित बसंत व बूथ अध्यक्ष व बूथ सदस्यों के साथ दोनों बूथ के 75 लाभार्थी उपस्थित रहे।