छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में प्रथम चरण लोकसभा चुनाव2024 हेतु दिनांक 19, 4 ,2024 को होने जा रही है जिसके लिए दंतेवाड़ा जिले से निर्वाचन कार्यालय 03से मतदान दलों की रवानगी हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज की गई है, जिसमें अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित कुवाकोंडा ब्लॉक के तीन मतदान केंद्र शामिल है । आज यहां मतदान केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी पुलिस बेस कैंप में रुकेंगे और कल पुलिस बल आरोपी की सुरक्षा में अपने मतदान केंद्र पहुंचेंगे तथा मतदान करवाने के पश्चात मतदान समाप्ति बाद वापस पुलिस सुरक्षा बल एवं आरोपी के साथ वापस पुलिस बेस कैंप पहुंचेंगे जहां से फिर पुनः हेलीकॉप्टर द्वारा दंतेवाड़ा वापस आएंगे ।
हेलीकॉप्टर से मतदान दलों की रवानगी
1_मतदान केंद्र क्रमांक 267 निलवाया
2_मतदान केंद्र क्रमांक 268 बुरगुम
3_मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली यह तीनों मतदान केंद्र कुवाकोडा ब्लॉक, जिला दंतेवाडा में है। दं