महासमुन्द - महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान उतरे राईट टू रिकॉल पार्टी के नेता चंपालाल गुरूजी धरती पकड़ ने भाजपा और कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनो पार्टियां आम जनता को गुमराह कर ठगने का काम कर रही हैं।दस वर्षों तक केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार रही है। इतने दिनों तक माताओं-बहनों ने के लिए नहीं सोचा। चुनाव आया है तो महतारी वंदन योजना से एक हजार रूपये दे रही है। इसे प्रदेश की महिलाएं समझ रही हैं। भाजपा के लोक लुभावने वायदे को क्षेत्र की सम्माननीय जनता भली भांति समझती है। कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए बताया कि एक साल में एक लाख रुपये देने का जो ढोंग कर रहे हैं सब समझ रहे हैं।
मैं इस क्षेत्र का किसान बेटा हूं। किसानों की, नौजवान साथियों, माताओं-बहनों को सशक्त बनाना है। बेरोज़गारी की समस्या को खत्म करना है। प्रत्येक परिवार को रोजगार उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। क्षेत्र की जनता का सेवा करने का अवसर प्रदान करें।हम नेता नहीं,बेटा बन के काम करेंगे।