बसना -26 अप्रैल को महासमुंद जिले में होनेवाले लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला स्वीप समिति के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी वर्ग लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभा सकें इस हेतु लोगों को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने के लिये आव्हान किया जा रहा है। महासमुंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक तथा जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी एस आलोक एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन में जिला यूथ आइकान डिम्पल डड़सेना ने आदर्श नगर की महिलाओं को मतदान देने के लिये जागरुक किया। महिलाओं ने "लोकतंत्र को बचाएंगे मतदान करने जायेंगे" का नारा लगाकर मतदान करने हेतु संकल्प लिया। इसके साथ ही साथ डिम्पल डड़सेना द्वारा युवा मतदाताओं को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिये आव्हान करते हुए ये कहा गया कि समृद्धि और समानता की राह पर अग्रसर होने के लिये मतदान के बल से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है अत: अपने कर्तव्य का पालन करें, लोकतंत्र के महापर्व में जुटकर मतदान अवश्य करें।
Post Top Ad
Thursday, April 25, 2024

Home
Unlabelled
महिलाओं एवं युवाओं को मतदान करने प्रोत्साहित करती हुई युवा आईकान डिम्पल
महिलाओं एवं युवाओं को मतदान करने प्रोत्साहित करती हुई युवा आईकान डिम्पल
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)