रायपुर - बाबा बिशाशहे कुल कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाजपा प्रवेश किया है। बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संपत अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में हजारों अलग अलग पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक पदाधिकारियों ने भाजपा प्रवेश किया है। भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल सहित जिला पंचायत,जनपद पंचायत के अनेकों सदस्यों ने भाजपा प्रवेश किया है इसी कड़ी में कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने भाजपा प्रवेश किया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले कोलता समाज के संभागीय महामंत्री मथामणि बढ़ाई सहित अन्य पदाधिकारियों ने सामाजिक रूप से भाजपा को समर्थन करने की बात कही थी। जिसका खंडन करते हुए गिरधारी साहू संभागीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में विडियो जारी कर कहा कि समाज किसी पार्टी विशेष का समर्थन नहीं करती है। कोलता समाज के सभी माताओं बहनों, भाईयों से अपील भी किया है कि अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपनी स्वेच्छा से करें। गिरधारी साहू के द्वारा एक दिन पहले विडियो जारी कर खंडन किया जाता है और दूसरे दिन भाजपा प्रवेश किया जाता है।
इस संबंध में संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू से संचार के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।