दंतेवाड़ा बंद का व्यापक असर, सर्व आदिवासी समाज ने बंद को सफल बनाने किया अपील - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 29, 2024

दंतेवाड़ा बंद का व्यापक असर, सर्व आदिवासी समाज ने बंद को सफल बनाने किया अपील


 



दंतेवाड़ा -सुबह से ही दंतेवाड़ा और व्यापार नगरी गीदम में सन्नाटा रहा. कहीं भी कोई दुकान, खोमचा आदि नहीं खुले. सर्व आदिवासी समाज द्वारा किये गए इस बंद का व्यापक असर दिखा.व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी. पीड़िया घटना के विरोध में हुए इस बंद को व्यापारियों का समर्थन मिला.इस बंद में नौतपा का भी योगदान रहा. भीषण गर्मी के इस मौसम में वैसे भी आवागमन कम हो जाता है. उल्लेखनीय है कि सर्व आदिवासी समाज ने एक दिन पूर्व ही लाउडस्पिकर से बंद को सफल बनाने की अपील की थी उसका परिणाम हुआ कि बंद को व्यापक समर्थन मिला.

Post Bottom Ad

ad inner footer