दंतेवाड़ा -आख़िरकार दंतेवाड़ा नगरपालिका की नींद टूटी और बहुप्रतिक्षित साडा भवन को डिसमेन्टल की कार्यवाही शुरू कर दी. चूंकि आज बस्तर बंद भी है लिहाजा यह मुहूर्त नगरपालिका के लिए ठीक रहा. युद्धस्तर पर बड़ी मशीनें लगाकर पालिका इसे तोड़ने ताकत लगा रही है. कहना होगा कि यह बिल्डिंग खंडहर हो चुकी थी और एक साल पूर्व ही इसमें व्यापार के दुकाने संचालित की जा रही थी उन्हें हटाया गया था और तब से ही इस भवन को जमीदोज होने की प्रतीक्षा की जा रही थी. भवन के टूटने के बाद क्षेत्रफल भी बड़ा होगा जिससे सुविधाएं बढ़ेंगी. संभवतः दो -तीन दिनों की कार्यवाही के बाद यह जगह खाली हो जाएगी.बताना जरुरी है कि नगरपालिका में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने वाला है ऐसे में जनहित के कार्यों में सुस्ती देखी है.आगामी चार माह में नगरपालिका के चुनाव होंगे लिहाजा अभी से प्रत्याशी व्यस्त हैं और नगरपालिका के कार्यों में विलम्ब होने लगा है.।