महासमुन्द - महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के आगमन को लेकर महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र में स्वागत हेतु भव्य तैयारियां की जा रही है।
बता दें कि महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को परास्त कर भाजपा से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी निर्वाचित होकर सांसद बनी हैं। भाजपा की मोदी सरकार में शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में शामिल होने के पश्चात् महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन हो रहा है। श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।नव निर्वाचित सांसद दिनांक 12 जून को प्रातः 9.30 विमान द्वारा रायपुर पहुंचेगे। 9.30 से 02 बजे तक आरक्षित रहेगा। दोपहर 02 बजे कार द्वारा रायपुर से बसना के लिए प्रस्थान करेंगे।नव निर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का दोपहर 03 बजे नदी मोड़,3.30 बजे तुमगांव,04 बजे पटेवा,4.30 बजे झलप,05 बजे पिथौरा,06 बजे बसना में भव्य स्वागत किया जायेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह नव निर्वाचित सांसद के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। उक्त जानकारी निज सहायक सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुन्द ने दी है।