उड़ीसा की जनता ने शोषण के खिलाफ सरकार को बदलकर लिया बदला - रमेश डड़सेना - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 11, 2024

उड़ीसा की जनता ने शोषण के खिलाफ सरकार को बदलकर लिया बदला - रमेश डड़सेना



बसना - पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,कलार समाज महासमुन्द के जिला उपाध्यक्ष मूलतः उड़ीसा निवासी रमेश डड़सेना ने उड़ीसा की सम्माननीय जनता को धन्यवाद देते हुए बताया कि लगातार 24 वर्षों तक राज करने वाली तानाशाही बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंका है। उड़ीसा की 21 सीटों वाली लोकसभा में भाजपा को 20 सीट मिला है वहीं कांग्रेस के खाते में एक सीट गया है।बीजू जनता दल विगत 24 वर्षों तक राज करने के बाद एक सीट बचा पाने में नाकामयाब हुई है। विधानसभा के कुल 147 सीटों में भाजपा ने 78 सीट पाकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है।देर आये दुरूस्त आये लेकिन भाजपा आये। विकसित भारत व मोदी की गारंटी का ही परिणाम है जो उड़ीसा में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में 10 सीट भाजपा पाकर बता दिया कि मोदी की गारंटी में दम है। भाजपा ने उड़ीसा के लिए जो घोषणा पत्र लाया गया है। उसे पूरा करने का काम भाजपा करेगी चाहे महिला सशक्तिकरण हो, जिसमें प्रति माह 2080 देने की बात हो या युवा साथियों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात हो। आगे रमेश डड़सेना ने कहा कि नवीन पटनायक सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी व्यक्तियों को बढ़ावा दे रहे थे जिसमें विराम लग गया है।आम जनता ने बीजेडी सरकार के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ी है। निश्चित रूप से स्थानीय उड़ीसा निवासी युवाओं को रोजगार मिलेगा। डबल इंजन की सरकार से विकसित भारत विकसित उड़ीसा का सपना साकार होगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer