हिंसा के पीछे कांग्रेसियों का हाथ भाजपा मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 12, 2024

हिंसा के पीछे कांग्रेसियों का हाथ भाजपा मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप


हिंसा के पीछे कांग्रेसियों का हाथ भाजपा मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप 


सोनू साहू की ख़बर,,,,

 


 सरसींवा // जिला मुख्यालय में सोमवार को हुई हिंसा प्रदर्शन के बाद बलौदाबाजार में धारा 144 लागू कर दी गई है| जो 16 जून तक जारी रहेगी पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है सतनामी समाज के प्रदर्शन के बाद यहां के कलेक्टर और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी वही इस मामले में बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है जिसमें उन्होंने 200 लोगों से पूछताछ जारी कर दी वही इस मामले में 7 एफ आई आर दर्ज की गई है 200 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है! 


 इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है इस घटना को लेकर भाजपा के लिए तीन मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल शामिल थे! मंत्री बघेल ने कहा कि प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे, पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार भी थे, उन्होंने आगे कहा कि इन सभी नेताओं ने मंचस्व होकर सतनामी समाज को भड़काने का काम किया जिससे सतनामी समाज द्वारा इस तरह की उग्र घटना सामने आई है उन्होंने आगे कहा कि जब सतनामी समाज ने आवेदन देकर आंदोलन कर रही थी तब इनको मंच में आने की क्या जरूरत मंच में इनका क्या काम था इस घटना को कांग्रेसी विधायक ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है और यहां घटना एक राजनीतिक मोड़ ले गई है! एफ आई आर होने के बाद 200 लोगों से पूछताछ जारी है और आगे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी | 


इन सभी पर लगाया आरोप.....!

 

कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे (बिलाईगढ़)

 पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार

 विधायक देवेंद्र यादव 


कविता प्राण लहरे बिलाईगढ़ विधायक कथन.... ""

 """""मैं सतनामी समाज की बेटी हूँ मैंने समझाने का काम किया है मैंने कोई भी भड़काऊ वाक्य का प्रयोग नहीं की हूँ भाजपा का बयान निराधार है इसमें भाजपा द्वारा राजनीति किया जा रहा है"""""



 ''''''बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे का वीडियो हो रहा वाइरल,,,,,,,


 इसी दौरान बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विधायक कविता सतनामी समाज के सभी सदस्यों को समझा रही है कि हमें किसी भी सरकारी संपत्ति और निजी संपत्ति को नुकसान नहीं करना है सरकारी संपत्ति हमारी है इस आंदोलन को हम उग्र नहीं बनाना है हम शांति के रास्ते पर चल रहे हैं और अपने समाज के लिए लड़ रहे हैं हमें न्याय अवश्य मिलेगा





Post Bottom Ad

ad inner footer