नगर पंचायत गीदम में नाली पर अतिक्रमण, वार्ड 12का मामला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 15, 2024

नगर पंचायत गीदम में नाली पर अतिक्रमण, वार्ड 12का मामला

 


 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर



*सीएमओ ने दिया अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन *


दंतेवाड़ा -गीदम के वार्ड 12 गायत्री नगर में नगर पंचायत के नाली को बंद कर अवैध कब्ज़ा करते कालम खड़े किये जाने का मामला आया है. वार्डवासियों ने बीते गुरुवार को नगर पंचायत के सीएमओ को इस सम्बन्ध में खूब खरी-खोटी भी सुनाया. सीएमओ ने उपस्थित वार्डवासियो को आश्वासन देते कहा कि उक्त अतिक्रमण को दो से तीन दिन के भीतर मुक्त करा दिया जायेगा. उल्लेखनीय है वार्ड के ही निवासी बेवा कुंती नाग और रहवासियो ने पड़ोस के एक व्यक्ति पर सरकारी नाली पर अवैध कब्ज़ा कर मार्ग अवरुद्ध किये जाने की शिकायत महीनों पूर्व की थी लेकिन नगर पंचायत के सुस्त रवैया के चलते अतिक्रमण हो गया था. पीड़ितों ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. मीडिया कर्मी भी पीड़ितों के साथ सीएमओ कार्यालय जाकर वार्डवासियों की पीड़ा को बताते निराकरण का आग्रह किया. बहरहाल शीघ्र ही उक्त कब्जे को मुक्त करने पर सहमति बन गई है.

Post Bottom Ad

ad inner footer