जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*रहवासियों के विरोध के बावजूद निर्माण जारी*
दंतेवाड़ा -दंतेवाड़ा जिले के कोने -कोने में अनेक निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है. इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता इतनी ख़राब है कि इन भवनों का साल भर भी टिकना मुश्किल होगा. मांझीपदर में करोड़ों की लागत से बन रहे छात्रावास भवन का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है.सरकारी खजाने को लूटने योजनाबद्ध तरीके का पोल खुलने लगा है. इस निर्माण में बनाया गया छज्जा अभी से टूट रहा है. घटिया किस्म की ईट और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईट को दो फिट ऊपर से गिराने से पावडर बन रहा है. इस निर्माण का विरोध ग्रामवासियो ने किया था और इस मुद्दे पर बैठक भी आयोजित हुई.लेकिन आखिर हुआ कुछ भी नहीं. वार्ड के नागरिक और जनप्रतिनिधि रिशुराम भोगामी ने कड़े स्वर ने इस घटिया निर्माण का विरोध कर इस पर रोक लगाने तथा जांच की मांग की है. बताना यह भी जरुरी
है. इतने बड़े निर्माण के लिए एक बोर्ड भी नहीं लगाना योजना का ही हिस्सा है ताकि आनन -फानन में काम निपटा कर बंदरबाट कर लिया जाय. निर्माण कार्य में लगाए गए मजदूर भी मांझीपदर के नहीं हैं कुछ मजदूर तो नाबालिक भी हैं. देखा जा सकता है कि किस तरह से उपकृत करने व्यक्ति विशेष को ही अनेक कार्य दिए गए हैं.सूत्र यह भी बताते हैं कि ठेकेदार को किसी बड़े प्रशासनिक ओहदे से संरक्षण प्राप्त है लिहाजा स्थानीय स्तर पर इसकी तूती बोलती है. दंतेवाड़ा कॉलेज के सामने हो रहा गुणवत्ताहीन निर्माण भी इन्हीं ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा भी कुछ और कार्य भी किये जाने की जानकारी सूत्र बता रहे हैं जिनका प्रकाशन अगले अंक में किया जायेगा।