*शेष तीनों विकासखंड में राशि जारी *
दंतेवाड़ा -दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक में बीते दो वर्षो से फसल बीमा की राशि नहीं दिए जाने की शिकायत जिला कलेक्टर से की है. अन्याय की बात उल्लेख करते किसानों ने कहा है कि अल्प वर्षा के कारण
हुए फसल नुकसान की बीमा राशि शेष तीनों ब्लॉक में जारी कर दी गई लेकिन कटेकल्याण में यह राशि दो वर्षो से नहीं दी गई है
ब्लॉक के 26ग्राम पंचायतों के किसानों ने फसल बीमा के साथ सूखा राहत के लिए भी आवेदन जमा किये थे बावजूद इस ब्लॉक को लाभ नहीं दिया गया. इस विषय में प्रभावित किसानों ने बैठक कर जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर न्याय की उम्मीद जाहिर की है.