राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रांतीय प्रक्षिक्षण हुआ संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 11, 2024

राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रांतीय प्रक्षिक्षण हुआ संपन्न



  

महासमुंद- जिले के कोसरंगी गुरुकुल आश्रम में तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रक्षिक्षण वर्ग का आयोजन राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओ को दंड चलना ,नियुद्ध करना ,तीर कमान ,बाधा पार करना एवं अन्य कार्य सिखाया गया ।उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रहित के लिये व्यक्तित्व निर्माण एवं बौद्धिक स्तर पर विकास के लिए कार्यकर्ताओं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । 

  प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी,क्षेत्र महामंत्री डॉ बेटू चंदेल,प्रान्त महामंत्री दीपक दुबे के करकमलों शुभारंभ  हुआ एवं समापन सत्र अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गौर,सर्व हिन्दू समाज भरत चंद्राकर के उद्बोधन से समापन हुआ । वर्ग अधिकारी महेंद्र साव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल , प्रांत संगठन मंत्री राहुल वाड़ीवा ,प्रान्त महामंत्री दीपक दुबे ,प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष भीम साहू  ,प्रान्त उपाध्यक्ष द्वय कृष्णा राव  , विक्रांत शर्मा , शिक्षक  गौरीशंकर , अरविंद  ,मुकेश चक्रधारी थे। वर्ग में अभिषेक प्रचंडे ,कैलाश  ,धर्मानंद ,अमन,मुकेश सोनकर ,राहुल,प्रथम,हेमंत, दीपक ,अक्कल दास, कुणाल,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था प्रमुख जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी के द्वारा किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer