टेलीमेडिसिन माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण मरीजों को मिली राहत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 10, 2024

टेलीमेडिसिन माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण मरीजों को मिली राहत

 



*चिकित्सालय आने और दवाइयों के लिए कतार में खडे़ होने से मरीजों को मिला छुटकारा* 

*घर पहुंच नर्सों के द्वारा दी जा रही है टेलीमेडिसिन की सेवाएं* 

दंतेवाड़ा, 10 जुलाई 2024। मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी अन्य पुरानी बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए निरंतर चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है। भौगोलिक बाधाएं, परिवहन संबंधी समस्याएं और बार-बार क्लीनिक जाने का तनाव, दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों के लिए नियमित चिकित्सा देखभाल को मुश्किल बना देते हैं। परन्तु अब राज्य एवं जिला प्रशासन की पहल द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों की इन दिक्कतों को आसान बनाया गया है। टेलीमेडिसिन के जरिये अब चिकित्सक चिकित्सालय में ही रहकर वर्चुअल माध्यम से मरीज से बातचीत कर उचित चिकित्सकीय परामर्श देने के अलावा और उनके व्याधियों के लक्षण के अनुरूप चिकित्सालय रेफर करने का निर्देश दे सकते है।

उल्लेखनीय कि दंतेवाड़ा जिले में जिला प्रशासन द्वारा मार्च 2024 से टेलीमेडिसिन सेवाओं की पहल की गयी है। टेलीमेडिसिन के जरिये जिला अस्पताल के चिकित्सक प्रतिदिन दो घंटे के लिए मरीजों हेतु उपलब्ध रहते है। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का चार्ट भी बनाया गया है।  जहां उन्हें 40 से अधिक ग्रामीण प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से विडियो कॉल मिलती है और वे लोगों को सीधे चिकित्सकीय परामर्श देते है। और मरीजों को रोगों की गंभीरता का पता चलने के साथ-साथ और उन्हें समय पर उचित इलाज कराने का विकल्प मिल जाता है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को सीधे अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ती है और वे समय रहते उपचार प्रारंभ करा सकते है। 

Post Bottom Ad

ad inner footer