सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कौशल, लिखित परीक्षा होगी 14 जुलाई को - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 10, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कौशल, लिखित परीक्षा होगी 14 जुलाई को

 

दंतेवाड़ा, 10 जुलाई 2024। सचिव जिला चयन समिति सह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कौशल, लिखित परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित किया जाना था। जिसे परिवर्तन करते हुए 14 जुलाई दिन रविवार प्रातः 11 बजे स्थान स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय के पास आयोजित किया गया है। पूर्व में 05 जुलाई 2024 को इस पद हेतु जारी दावा आपत्ति निराकरण विवरण, दावा आपत्ति उपरांत पात्र, अपात्र सूची एवं कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के सूची को संशोधित करते हुए कौशल परीक्षा, साक्षात्कार हेतु श्रेणीवार पात्र अभ्यर्थियों के नये संशोधित सूची के (ओपन, मुक्त श्रेणी के) सरल क्रमांक 01से 40 तक, (महिला श्रेणी के) पात्र अभ्यर्थियों के सरल क्रमांक 41 से 60 तक एवं दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सरल क्रमांक 100 के अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा, साक्षात्कार आयोजित है। निर्धारित समय एवं तिथि पश्चात कौशल परीक्षा, साक्षात्कार हेतु आने वाले अभ्यर्थियों के नाम पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद के कौशल,लिखित परीक्षा हेतु श्रेणीवार पात्र सूची का अवलोकन जिले के बेवसाईट WWW.dantewada.gov.in में देखा जा सकता है।

Post Bottom Ad

ad inner footer