जान जोखिम में डालकर डीएवी स्कूल जाते हैं बच्चे, सड़कें बदतर, लगातार चलती हैं सैकड़ों ट्रकें - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 28, 2024

जान जोखिम में डालकर डीएवी स्कूल जाते हैं बच्चे, सड़कें बदतर, लगातार चलती हैं सैकड़ों ट्रकें

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर



*जिलामंत्री सत्यनारायण महापात्र ने जताई नाराजगी 


दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा-बैलाडीला  का यह मार्ग बरसों से परेशानी का सबब बना हुआ है और इसी मार्ग पर पातररास-कुम्हाररास के बीच डीएवी स्कूल और कन्या आश्रम भी संचालित है ।जिलामंत्री भाजपा सत्यनारायण महापात्र ने इस मार्ग पर स्कूली बच्चों को होने वाली भारी असुविधा पर कड़ी नाराजगी जताते कहा है कि नियमों को दरकिनार कर खुले ऑटो में भी बच्चे खतरे से खेलते स्कूल जाते हैं इसी मार्ग पर रोजाना सैकड़ों ट्रक रफ़्तार से आवागमन करते हैं ।कुछ बच्चे साईकल या पैदल भी स्कूल जाते हैं. इन हालातों के बावजूद यहां न तो कोई बोर्ड लगा है और न ही कोई अन्य व्यवस्था की गई है. ताकि ऐसे मार्ग पर होने वाली अनहोनी को रोका जा सके , इस मार्ग पर इन दिनों कीचड़ के साथ भारी फिसलन है छोटी घटना भी अब तक होती रही है। जिलामंत्री ने सुझाव देते यह भी कहा है कि स्कूल के बच्चों की माकूल सुरक्षा के तहत ट्रैफिक पुलिस को तैनात करना चाहिए साथ ही खतरे को देखते ऑटो और अन्य गैर लायसेंसी मानक से परे वाहनों से बच्चों को लाने पर रोक लगाने की जरुरत है ,इसके अलावा स्पीडब्रेकर के साथ बेरीकेट्स लगाया जाना चाहिए ।किसी भी अप्रत्याशित घटना के पूर्व सावधानी के तहत कदम उठाने की जरुरत है प्रायः देखा जाता है कि घटना होने के बाद कुछ दिनों के लिए कड़े नियम बना दिए जाते हैं लेकिन समय के बीतते फिर पुराने ढर्रे पर व्यवस्था आ जाती है ,स्कूल के बच्चों के विषय में समन्वित प्रयास करना होगा। अभिभावक स्कूल प्रशासन के साथ जिला और पुलिस प्रशासन में तालमेल बिठाने की जरुरत होगी, ताकि स्कूली बच्चे सुरक्षा के साथ स्कूल में जा सकें।

Post Bottom Ad

ad inner footer