संभाग प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
बीजापुर जिले में 10 वर्षीय बालक जंगल मे बकरी चराने गया हुआ था।इस दौरान उसका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी में पड़ जाने से ब्लास्ट हो गया,जिसमे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलप्रभावित क्षेत्र पीड़िया के मुरूमपारा में आज दोपहर लगभग 2:30 बजे एक आईईडी विस्फोट हुआ।इस विस्फोट में 10 वर्षीय बालक हिड़मा कवासी के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है।एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक हिड़मा कवासी निवासी पटेलपारा बकरी चराने जंगल गया हुआ था । इस दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर प्लांट किये गए प्रेशर के चपेट में आकर बालक घायल हो गया।बालक का मुतवेंडी सीआरपीफ़ कैम्प में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है।