सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई गीदम,शपथ ग्रहण समारोह संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 28, 2024

सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई गीदम,शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


 दन्तेवाड़ा - गीदम दिनांक 27.07.2024 दिन शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई गीदम के द्वारा नवनिर्मित सर्व आदिवासी भवन गीदम मे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे समाज के द्वारा सामाजिक संगठन को मजबूत करने, रुढ़ी प्रथा, रीति रिवाज, इत्यादि को बचाने के उद्देश्य को लेकर ब्लाक में सात जोन बनाए गए। ब्लाक इकाई का गठन व सातों जोनों मे गठन पिछले दिनांक 20.07.2024 दिन  शनिवार से दिनांक 26.07.2024 दिन शुक्रवार तक गठन प्रक्रिया चला।आज विधिवत समाज प्रमुखों के समक्ष नव मनोनीत समाज पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई गई है। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता समाज प्रमुख श्री  खुड़ीराम नाग, श्री जे.आर.नुरेटी, श्रीमति संगीता नेताम ,श्रीमति शर्मिला कड़ती, सामाजिक सलाहकार श्री सुदरु कड़ती, श्री जितेन्द्र वेट्टी श्री सुदरू नेताम,संरक्षक श्री बैसु मंडावी ,श्री पिसे वट्टी , श्री मडडा राम वेक,संगठन प्रमुख -बालसिंह कोरसा, बल्ली राम नेताम  जशवीर नेगी, मुख्य प्रवक्ता-भुनेशवर भारद्वाज, सुश्री अन्ती वेक ,सचिव-रामलाल नेताम, मीडिया प्रभारी -जयदेव मड़काम सभी जोन से पहुंचे हुए गणमान्य नागरिक व समस्त समाज प्रमुख उपस्थित रहे।  *एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान* *जय जोहार* नारों के साथ  शपथ ग्रहण समारोह का समापन हुआ है।

Post Bottom Ad

ad inner footer