जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो में दंतेवाड़ा जिले के 51 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा 31 राष्ट्रीय पदक प्राप्त किये। इन खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने चेक सौंपकर सम्मान किया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रत्येक स्वर्ण पदक पर 21000 रुपये, रजत पदक पर 15000 तथा कांस्य पदक पर 10000 रुपये देने का प्रावधान है। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा जिले के 31 खिलाड़ियों को 6,17,000 रुपये के चेक वितरित किया गया। उक्त राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में इस उपलब्धि से जिले को गौरवान्वित करने खिलाड़ियों के बल पर जिलावार पदक तालिका में दंतेवाड़ा जिला रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग के बाद चौथे स्थान पर काबिज रहा।
इस संबंध में व्यायाम शिक्षक रजनीश ओसवाल ने बताया कि बिलासपुर एवं कोरबा में आयोजित बेसबॉल 14,17,19 वर्ष आयुवर्ग में सुखदेव अटामी, संजू मरकाम, बल्लू राम, किंजल, कामिनी, अंजली यादव, संजना, गौरी, अनत, शंकर इस्ताम, संतराम भास्कर, राजमन, जतिन कर्मा, हिंगेश्वरी, जयमति, समरी, राजाराम, अजय, अनिल, रामधर, रतीराम, कुमारी, आकांक्षा, शर्मिला, मनीषा, ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित तीरंदाजी 19 वर्ष आयुवर्ग में राधो करटाम ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजित सॉफ्टबॉल 19 वर्ष आयुवर्ग में जीवन जुर्री, राकेश वेक ने रजत पदक, राजस्थान के बीकानेर में आयोजित सॉफ्टबॉल 17 वर्ष आयुवर्ग में वेको बंटी ने कांस्य पदक कबीरधाम में आयोजित सॉफ्टबॉल 14 वर्ष आयुवर्ग में दुरपति, नारायण ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।