पुलिस नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

पुलिस नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर

 

जिला प्रतिनिधि  भुनेश्वर ठाकुर



*मौक़े से एक महिला माओवादी का शव और हथियार सहित नक्सल सामग्री  बरामद*

जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल-अरनपुर, जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा एवम् ज़िला बीजापुर के थाना गंगालूर बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडी तुमनार,पीडिया,तामोडी के आसपास जंगल पहाड़ियों में माओवादियों के प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन  के दरभा डिवीज़न डीवीसीएम सचिव जगदीश और पश्चिम बस्तर डिवीज़न डीवीसीएम दिनेश तथा कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला की उपस्थिति की थी आसूचना।

उक्त आसूचना के आधार पर दो दिन पूर्व दिनांक 16.07.2024 को ज़िला दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के डीआरजी  बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ़, सीआरपीएफ़ कोबरा, सीआरपीएफ़ 111 वी वाहिनी, 230 वी वाहिनी, 231 वी वाहिनी,195 वी वाहिनी की यंग प्लाटून द्वारा संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान आज दिनांक 18.07.2024 को थाना किरंदुल क्षेत्रांतर्गत पुरंगेल और इरालगुडेम के मध्य डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स दंतेवाड़ा की टीम पर माओवादियों द्वारा ऐम्बुश लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर जवाबी कार्यवाही की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए।

फ़ायरिंग रुकने पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक महिला माओवादी का शव हथियार और नक्सल सामग्री सहित बरामद हुआ है।

मुठभेड़ उपरांत बरामद माओवादी शव की शिनाख्तगी कार्यवाही की जा रही है। 

इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियो के घायल होने की प्रबल संभावना है ।

समस्त सुरक्षाबल सुरक्षित है। विस्तृत जानकारी अभियान  पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी l

Post Bottom Ad

ad inner footer