छिंदक नागवंशी वीरांगना मासक देवी के मूर्ति का हुआ अनावरण कार्यक्रम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

छिंदक नागवंशी वीरांगना मासक देवी के मूर्ति का हुआ अनावरण कार्यक्रम

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर



दंतेवाड़ा जिले के पुरातात्विक नगरी बारसूर में आज छिंदक नागवंशी वीरांगना मासक देवी के मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री उमेश्वर पुजारी ने किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री अंती वेक, श्री बैसुराम मंडावी, श्री दबेंद्र ठाकुर, श्री जसवीर नेगी, श्री भूवनेश्वर भारद्वाज, श्री राजेश नाग, श्री रामनाथ पुजारी, श्री शिव समरथ, श्री तुलसीराम पुजारी, श्री मनदर समरथ, श्री लक्ष्मण भारद्वाज, श्री योगेश शुक्ला, श्री. संध्या शुक्ला, माधुरी उईके, सुनील नाग, श्री गुदुराम, श्री भैरव ताती, श्री सुखराम मंडावी, श्री धनाजी, तुलाराम कश्यप आदि उपस्थित रहे।  साथ ही जनपद पंचायत सीईओ श्री कृपेन्द्र तिवारी तथा नगर पंचायत सीएमओ श्री पटेल भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि मासक देवी छिंदक नागवंशी नरेश सोमेश्वर देव प्रथम की बहन थीं। वे एक विदूषी, कुशल व्यवस्थापक, न्यायप्रिय, कर्मठ, निर्भीक और योग्य प्रशासिका थीं। उन्होंने नारी चेतना, शिक्षा, कृषि उत्थान, संगठन आदि के लिए समर्पित हो कर कार्य किया। राज्य कर्मचारियों की अराजकता पर लगाम कसने और कृषकों से लगान वसूली के भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए महासभाएँ की। कृषकों की फरियाद सुनी प्रजा का साथ दिया और कानून के रूप में एक शिलालेख तैयार करवाया। नियमों सहित चेतावनी भी उत्कीर्ण  करवायी कि नियमों की अवहेलना करने वाले राजा और मासक देवी के विद्रोही समझे जाएंगे। यह शिलालेख दंतेवाड़ा में अवस्थित है। मासक देवी जैसी पुष्ट मानसिकता वाली स्त्री ने अपनी काबिलियत, विचारशीलता, कर्मठत्ता व व्यवस्था क्षमता से प्रजा में अपना स्थान बनाया। 

Post Bottom Ad

ad inner footer