भाजपा भेड़वन-गुड़ेली मण्डल का विस्तृत कार्यसमिति का बैठक संपन्न हुआ.. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 27, 2024

भाजपा भेड़वन-गुड़ेली मण्डल का विस्तृत कार्यसमिति का बैठक संपन्न हुआ..

भाजपा भेड़वन-गुड़ेली मण्डल का विस्तृत कार्यसमिति का बैठक संपन्न हुआ



सारंगढ़। विधानसभा के भेड़वन-गुड़ेली मण्डल में विस्तृत कार्यसमिति का बैठक ग्राम हरदी में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ज़िला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा, हरिनाथ खूँटे प्रदेश मंत्री, श्यामसुंदर रात्रे वरिष्ठ नेता, सारंगढ़ मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे, मण्डल उपाध्यक्ष तार्जन महेश का गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


उक्त बैठक राजनीतिक प्रस्ताव को सत्र में वाचन करते हुए प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूँटे ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार राष्ट्रहित हेतु संकल्पित है,कार्यकर्ताओ को जनता के बीच रहकर उनके समस्या और शासन के योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए काम करने का आग्रह किया,साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में पंचायत के सभी सिट में भाजपा की जीत हो इसके लिए तैयारी शुरू करने की बात कही है।


बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कैलाश पण्डा ज़िला उपाध्यक्ष के कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, हम सरकार बना पाये इसमें आप जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं का मेहनत लगा है जिसे हम नमन करते है। उक्त बैठक में मण्डल महामंत्री वृहस्पति यादव, रामेश्वर पूरी, वरिष्ठ नेता सुंदरमनी पटेल, युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष हितेश अजगल्ले, युवा मोर्चा अध्यक्ष जितु जोल्हे,लखन वर्मा, रामप्रासाद पटेल, प्रेम चंद्रा, छबी निषाद, भोला साहू, रामगुलाल साहू,कविभूषण अजगल्ले, महिला मोर्चा ज़िला कार्यकारिणी सदस्य रत्नज्योति,दीपक मनहर, अभिनव भारद्वाज, रोहित बसंत सहित मण्डल के अपेक्षित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer