पत्रकार कल्याण महासंघ ब्लॉक ईकाई की बैठक संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 3, 2024

पत्रकार कल्याण महासंघ ब्लॉक ईकाई की बैठक संपन्न

 


बसना -पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ब्लॉक ईकाई बसना की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

  बैठक में पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा, एवं संघ को मजबूत बनाने, विस्तार किये जाने आवश्यक चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने बताया कि पूरे प्रदेश में संघ को मजबूती प्रदान करने व पत्रकार साथियों में एक जुटता एक रूपता कायम रहे।इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। पत्रकार साथियों को विषम परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने कल्याण कोष की स्थापना की गई है। " एक सबके लिए,सब एक के लिए " की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सह सचिव आर के दास, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ को मजबूत बनाने पर जोर दिया। बसना नगर में पत्रकार भवन बने इस दिशा में हम सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा। बैठक के दौरान पत्रकार साथी शीत गुप्ता, अभय धृतलहरे, संतोष पटेल ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। तीनों पत्रकार साथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। उपस्थित सभी साथियों की सहमति से नगर बसना में गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता अलंकरण समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने चर्चा की गई।

 बैठक के अंत में देशराज दास ब्लॉक अध्यक्ष बसना ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि संघ का विस्तार कर मजबूत बनाया जायेगा।

   उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर कौशिक, बसंत साव,अजय कुमार पटेल,देव प्रधान,दासरथी चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer