मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को,थाना किरन्दुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में किया पेश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 30, 2024

मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को,थाना किरन्दुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में किया पेश

 


 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर



किरंदुल में 29.08.2024 को प्रार्थी  थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि फुटबाल ग्राउण्ड कॉम्पलेक्स शॉप नं. 06 में चार्ली मोबाईल दुकान है जिसमें प्रार्थी दिनांक 28.08.2024 के रात्रि करीबन 10.00 बजे मोबाईल शॉप बंद कर शटर में ताला लगाकर अपने घर चला गया दिनांक 29.08.2024 के सुबह करीबन 10.00 बजे प्रार्थी अपने दुकान का शटर खोलकर अंदर गया तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था, दुकान के छत का सीमेन्ट सीट टूटा हुआ था। तब प्रार्थी अपने दुकान का सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को चेक किया जिसमें रात्रि 02.45 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति जो अपने मुह कपड़ा बांधकर दुकान में रखे 03 नग मोबाईल को चोरी कर ले जाते हुए दिखा। प्रार्थी की रिपेार्ट पर थाना किरन्दुल में  अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 305(क), 331(4) बी.एन.एस., पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  थाना प्रभारी किरन्दुल निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व मे टीम गठित कर सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे हुलिया के व्यक्ति का पता तलाश किया गया जो संदिग्ध मंगल सिंह पिता भाव सिंह उम्र-23 वर्ष निवासी-सिंगारपुर कैम्प किरन्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया आरोपी द्वारा घटना दिनांक समय को चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किये हुए 03 नग मोबाईल फोन व घटना के समय पहने कपड़ो को अपने घर में रखना बताने से आरोपी के पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 30.08.2024 के 14.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer