जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा जिला कलेक्टर ने एनएमडीसी प्रबंधन पर खनिज नियम के उलंघन का आरोप के चलते 16 अरब 20करोड़ 49लाख 52 हजार 482 रूपये का जुर्माना लगाया है। एनएमडीसी पर यह जुर्माना एनएमडीसी को स्वीकृत खनिज पट्टों में अनियमित एवं अनियमिताओं का आरोप लगा है और 15 दिवस के भीतर पैसा जमा करने का नोटिस जारी किया गया है कलेक्टर के द्वारा एनएमडीसी को नोटिस में लिखा गया है कि बचेली तहसील के किरंदुल में डिपॉजिट नंबर 14 एम एल रकबा 322. 368 हैकटेयर , डिपॉजिट नंबर 14 एन एम जेड रकबा 506. 742 हैकटेयर और डिपाजिट नंबर 11 रकबा 874. 924 हैकटेयर क्षेत्र में मुख्य खनिज लोह अयस्क का खनिज पट्टा स्वीकृत है जिसमें अनियमितता है।
कलेक्टर की ओर से अधिशासी निदेशक एनएमडीसी के नाम पत्र लिखा गया था यह पत्र एनएमडीसी लिमिटेड ग्राम किरंदुल तहसील बड़े बचेली जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को जारी किया गया है इसमें डिपॉजिट नंबर 14 एम एल रकबा 322.368 हेक्टेयर, डिपॉजिट नंबर 14 एन एम जेड रकबा 506.2 742, हेक्टेयर, डिपॉजिट नंबर 11 रकबा 874.924 हेक्टेयर का जिक्र साथ ही लिखा है कि छत्तीसगढ़ खनिज नियम का उल्लंघन करने पर रॉयल्टी लगाई जा रही है।
इसकी कुल राशि 16 अरब 20 करोड़ 49 लाख 52 हजार 482 रुपए है इस अर्थ दंड को 15 दिवस के अंदर जमा करने का आदेश है इससे पहले भी एनएमडीसी को दिनांक 12/0 8/2024 को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिला।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट