गोपालपुर स्वस्थ केंद्र की तरफ से शासकीय कन्या मिडिल स्कूल में नेत्रदान का राष्ट्रीय पखवाड़ा शुरू किया गया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर कलेक्टर श्री धर्मेंद्र साहू एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एम आर निराला एवंम खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा पुष्पेंद्र वैषणव के निर्देश पर राष्ट्रिय अंधत्व निवारण एवं अल्प दृस्टि कार्यकर्म के तहत 25 अगस्त् से 8 सितम्बर तक नेत्र दान पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं इस पाखवाड़ा में स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम रख कर स्कूली बच्चों व ग्रामीण पलकों कों नेत्र दान करने की अपील की गयी नेत्र दान पाखवाड़ा का आयोजन शासकीय मिडिल स्कूल सोहागपुर शासकीय कन्या मिडिल स्कूल धोबनी शासकीय बालक मिडिल स्कूल धोबनी में अलग अलग जागरूकता रैली निकली गयी स्कूली बच्चों कों नेत्र संबधित बीमारियों के बारे में एवं उनके बचाओ के बारे में विस्तार से बताया गया स्कूली बच्चों कों मोबाइल स्क्रीन से दूर रहने कों कहा गया गया साथ हि साथ 29 अगस्त कों विश्व कृषि दिवस में सभी बच्चों कों एलबेंडाजॉल की गोली खाने के लिए प्रेरित किया गया इस पखावड़ा कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी हरिश वर्मा ग्रामीण स्वस्थ संयोजक मुकेश नवरत्न ग्रामीण स्वस्थ संयोजक श्रीमती नागेश्वरी साहू एवं स्कूल के शिक्षक् शिक्षिकाएं का सहयोग रहा