बसना- विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत साँकरा क्षेत्र के ग्राम बीजेमाल के जंगल अंधाधुंध काटे जा रहे हैं ।विभागीय कर्मचारी, राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के किनारे करोड़ो कि बेसकीमती जंगल की अवैध कटाई कर अब जंगल के भीतर खेती किसानी का काम हो रहा है। जंगल की रक्षा करने वाले वन विभाग के सिपाही वनों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। अधिकारी कार्यवाही से कोसों दूर है ?
पिथौरा वन विभाग की कार्यशैली निराशाजनक है।
मामला लोहरीनडोंगरी एवं विजेमाल, माटीदरहा, टेमरी का है। जहां अनेकों एकड़ जंगल के बेसकीमती पेड पौधे एवं हरियाली को नेस्तनाबूत कर मैदान में तब्दील कर चुके हैं बेजा कब्जाधारी
विगत दिनो ग्राम लोहरिनडोंगरी राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के किनारे कक्ष क्रमांक 257 मे भी करोड़ो के बेसकीमती वनांचल की अंधाधुंध कटाई की गई है।
सूत्रों की माने तो वन रकक्ष के जानकारी में ग्रामीणों द्वारा पेड़ो की कटाई की गई है। वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्यगणो ने बताया कि फ़ॉरेस्ट गार्ड ड्यूटी करने नहीं आते ? समिति के सदस्यों के द्वारा शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है l ग्राम विजयमाल के जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है l आदिवासी समुदाय के लोग सराई पेड़ की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन कुछ वर्षों बाद यह पेड़ पूजा के वास्ते भी नहीं मिलेगा l
नेशनल हाइवे 53 के किनारे कक्ष क्र. 257 में कई एकड़ जंगल काटकर अब खेती किसानी का कार्य किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों के सुस्त रवैये से वन अंधाधून कट रहा है और शासन प्रशासन पेड लगवाने मुहिम चला रही है।