संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 6, 2024

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित

 


 


बसना -छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक उच्च प्रा शाला बंसुला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  मनोज अग्रवाल जनपद सदस्य प्रतिनिधि, लोकेश्वर कंवर एवं बद्रीप्रसाद जोल्हे सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बलदेव मिश्रा  गोवर्घन डडसेना संकुल समन्यवक, शौकीलाल बारीक, उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुस्पहार एवम् तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों के द्वारा पालकों को संबोधित किया गया। मिश्रा सर ने बैठक के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पालकों के साथ चर्चा किया। इस कार्यक्रम में पूरे संकुल से 200 के लगभग पालक एवम् समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी विद्यालय के प्रधान पाठक अनिता बारिक, संतोषी साहू, पदमिनी साहू, कौशल बेहेरा, गीतांजली नाग, शशि कुमार साव, प्रकाशिनी नंद तथा सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक दिनेश डडसेना एवम् प्रवीर बेहेरा की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील  सिन्हा प्रधान पाठक कुडेकेल के द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन राजेश भोई  के द्वारा किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer