दीक्षारंभ समारोह में नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 5, 2024

दीक्षारंभ समारोह में नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत

 



बसना- स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में सोमवार 05 अगस्त को दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, विभागों, शैक्षणिक सुविधाओं और एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस जैसी सहगामी गतिविधियों से परिचित कराया गया। समारोह में अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एस के साव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि  रामचंद्र अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष  रमेश अग्रवाल,विधायक कार्यालय प्रभारी  प्रकाश सिन्हा,विधायक प्रतिनिधि मोहित पटेल, स्काउट गाइड संघ उपाध्यक्ष  कामेश बंजारा, टिकेलाल साव ने नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी एवं विधायक प्रतिनिधि रामचन्द्र अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य, मुख्य प्रावधान और नवीन अनुसंधान प्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

       कार्यक्रम में समीपस्थ ग्रामीण अंचलों से आये बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण एवं पत्रकार साथी गण आरके दास, सुखदेव वैष्णव, गौरीशंकर दास, मनहरण सोनवानी,जोहन नाग,  परमीत सिंह आदि उपस्थित रहे। सहायक प्राध्यापकगण श्रीमती आरती साव, एनके प्रधान, डॉ. सी. बखला, विजय कठाने,अजय जलक्षत्री, श्रीमती गीतिका प्रधान, संतोष कुमार धृतलहरें, दीपक कुमार साहू, मोहनलाल बांधे, श्रीमती रोशनी गुप्ता, कु. दीपिका अग्रवाल, मितेश नंद का सहयोग सराहनीय रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer