विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल परिसर में लगाया गया विधिक शिविर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 10, 2024

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल परिसर में लगाया गया विधिक शिविर



जिला  प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


* मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों संबंधी योजना की दी गई जानकारी

दंतेवाड़ा 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के विशेष अवसर पर  प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष श्रीमान विजय कुमार होता के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अपूर्वा दांगी द्वारा जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा के मानसिक स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर देश दीपक एवं वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट श्रीमती सुनीता अग्रवाल से चर्चा कर उनसे अस्पताल में आने वाले मानसिक रोग से संबंधित प्रकरणों की संख्या, कारण और निदान के बारे में जानकारी लिया। इस संबंध में डॉक्टर देश दीपक ने बताया कि इस बीमारी से केवल व्यक्ति विशेष ही प्रभावित नहीं होता बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता हैं अतः उनकी टीम द्वारा लगातार इस संबंध में गांव, संस्थान ,स्कूल एवम अन्य जगहों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं जिससे इस रोग को निदान किया जा सके। इस दौरान अस्पताल परिसर में विधिक शिविर भी लगाया गया और नालसा के मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों संबंधी योजना 2015 के संबंध में जानकारी दी गई। इस योजना का उद्देश्य मानसिक रूप से बीमार और मानसिक अशक्तता से ग्रस्त व्यक्तियों को उनके मानवीय अधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित एवं रक्षित किया जाना हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer