सब्सिडरी कैन्टीन 9वी बटा. कारली में 7,88,000/रू की चोरी का आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 10, 2024

सब्सिडरी कैन्टीन 9वी बटा. कारली में 7,88,000/रू की चोरी का आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

 


 

जिला प्रतिनिधि  = भुनेश्वर ठाकुर



 सब्सिडरी कैन्टीन 9वी बटा0 कारली थाना गीदम जिला दन्तेवाडा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 7,88,000/रू0 चोरी की सूचना कैन्टीन प्रभारी गजाधर सविता के द्वारा दिनांक 08.10.2024 को थाना गीदम में दी गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस दिनांक 08.10.2024 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, थाना गीदम टीम द्वारा आरोपी की पतासजी हेतु मुखबिर लगाये गये थे  थाना गीदम टीम को  आरोपी का ग्राम रायकोट मुर्गा बाजार में होना पता चलने पर तत्काल थाना कोडेनार को सूचना देकर रायकोट रवाना हुये जहॉ  आरोपी महेन्द्र दीवान पिता फूलदास दीवान को थाना गीदम टीम, थाना कोडेनार टीम एवं हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा घेराबंदी करने पर आरोपी मुर्गा बाजार से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा चोरी किये गये 7,88,000/रू0 में से 6,15,000/रू0 को घर में छुपाकर रखना बताया। बाकी रकम को मुर्गा बाजार में मुर्गा लडाई में हारना एवं कुछ पैसे को घर सामान में खर्च करना बताया। आरोपी से 6,15,000/रू. बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को दिनांक 09/10/24को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer