पत्रकार कल्याण महासंघ तहसील सरसींवा के अध्यक्ष बने शुभम् दुबे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 8, 2024

पत्रकार कल्याण महासंघ तहसील सरसींवा के अध्यक्ष बने शुभम् दुबे

 



सरसींवा - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ तहसील ईकाई सरसींवा का बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष इस्माइल खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

  बैठक में इस्माइल खान ने संघ के विस्तार एवं पत्रकार साथियों के सहयोग व कल्याण के लिए पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ने किया है जिसका शुभारंभ हो चुका है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर सबसे पहला संगठन होगा जिन्होंने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की है।एक सबके लिए सब एक के लिए इसी उद्देश्य को लेकर हम आगे बढ़ रहें हैं। हम सभी एकजुट रहकर पत्रकार साथियों के लिए कार्य करेंगे, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।बहुत ही मेहनत कश ईमानदार जमीन स्तर से जुड़े दबंग पत्रकार साथी सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार शुभम् दुबे को सरसींवा तहसील क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 

 बता दें कि नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष शुभम् दुबे ने बताया कि पत्रकार साथियों के हित संवर्धन एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी तहसील क्षेत्र के लिए दिया गया उसे मैं पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा।शीर्ष पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संघ का विस्तार किया जायेगा। उक्त अवसर पर अशोक मनहर, चित्रसेन धृतलहरे, हेमंत पटेल,गोपी अजय उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer